-स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ मेरठ में शुरू हुआ स्कूल
बचाओ अभियान
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद
करने और मर्ज करने के असंवेदनशील फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बुधवार से अपना स्कूल बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। जनपद में इस अभियान के तहत जिला
अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय
गोटका का दौरा किया और वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से
संवाद के दौरान स्कूल बंद करने और इसे ढाई किलोमीटर दूर शिफ्ट करने के फैसले से
उत्पन्न गंभीर समस्याओं को उजागर किया।
ग्राम वासियों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गोटका में 37 बच्चे पंजीकृत थे, जिनकी उम्र 6 से 14 वर्ष के बीच है। इसके
बावजूद, सरकार ने इस स्कूल को
बंद कर इसे 2.5 किलोमीटर दूर गगोल
गांव में शिफ्ट कर दिया है। सर्दी, गर्मी व बरसात के मौसम में यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है कि 6 से 14 साल के छोटे बच्चे, जो प्राथमिक स्तर पर
पढ़ाई करते हैं, इतनी दूर पैदल कैसे
स्कूल जाएंगे? यह स्थिति न केवल
बच्चों की शिक्षा को बाधित कर रही है, बल्कि उनके भविष्य को भी खतरे में डाल रही है। अंकुश चौधरी ने कहा ये राइट
टू एजुकेशन एक्ट, 2009 का खुला उल्लंघन है, धारा 6 के तहत स्पष्ट रूप से
उल्लेख है कि प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक स्कूल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की
जिम्मेदारी है। यह एक्ट 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक
बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है। साथ ही, संविधान का अनुच्छेद 21(अ) भी शिक्षा को मौलिक
अधिकार के रूप में मान्यता देता है। इसके बावजूद, योगी सरकार द्वारा
प्राथमिक विद्यालय गोटका को 2.5 किलोमीटर दूर शिफ्ट करना एक्ट और संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है। यह गरीब, मजलूम और शोषित वर्ग के
बच्चों के शिक्षा के अधिकार को छीनने का प्रयास है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के शिफ्ट होने से उनके
बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। कई अभिभावकों ने कहा कि 2.5 किलोमीटर की दूरी तय
करना, खासकर छोटे बच्चों के
लिए, असुरक्षित और असंभव है। स्कूल के निरीक्षण के
दौरान जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला
अध्यक्ष हेम कुमार, कैंट विधानसभा अध्यक्ष
भरत लाल यादव, जिला सचिव वैभव मलिक
आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment