Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

होनहार छात्रों ने प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाज़ी

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़ नगर के डीएम पब्लिक स्कूल के चार छात्र एवं एक छात्रा ने देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता 10 मीटर एयर पिस्टल (1 जुलाई से 10 जुलाई 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्तर के लिए क्वालीफाई किया है।


प्रतियोगिता में समस्त भारत के सभी 29 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के जिन छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, उनमें  नव्या यादव (कक्षा 9), कृष त्यागी (कक्षा 10), प्रवीण त्यागी (कक्षा 12), विक्रांत त्यागी (कक्षा 10), प्रियांश (कक्षा 12) है। इनमें से 6 जुलाई को सब-कैटेगरी में नगर निवासी नव्या यादव ने 360/400 तथा कृष त्यागी निवासी रहदरा ने 365/400 अंक हासिल कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया 9 जुलाई को विक्रांत त्यागी निवासी सिंहपुर ने 352/400 अंक प्राप्त कर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। यह विद्यालय, क्षेत्र और उनके परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।


इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के समर्पित शूटिंग कोच आभास चौधरी (निवासी ग्राम भैंसा, मवाना) को जाता है, जिनके मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम से यह सफलता संभव हो पाई। अब ये छात्र 15 अगस्त से 30 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित "करणी शूटिंग चैंपियनशिप झ्र नेशनल लेवल" में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं नव्या यादव की माता सीमा यादव ने देहरादून में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया, जिससे बच्चों को अतिरिक्त प्रेरणा मिली।


इस उपलब्धि के भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह, श्याम सिंह, पुष्कर मणी कौशिक, बब्बू सिंह पाल, मुनेंद्र त्यागी, सरिता गोदारा, दीपा त्यागी एवं विद्यालय परिवार ने सभी विजयी छात्रों एवं कोच को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here