नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। संत शिरोमणि युग श्रेष्ठ आचार्य श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 निश्चित सागर महाराज का मंगल वर्षायोग कलश स्थापना कार्यक्रम पांडूशिला रोड स्थित विद्योदय तीर्थ क्षेत्र पर बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का ध्वजारोहण सुरेंद्र जैन, कौशल्या जैन परिवार ने किया। चित्र अनावरण अभिषेक जैन, अनीता जैन, पंकज जैन, यश जैन पटवारी परिवार ने किया। जबकि दीप प्रज्वलन महिपाल जैन, विकास जैन, कमल जैन, सौरभ जैन ने किया। प्राद प्रक्षालन अनिल जैन, राजकुमार जैन परिवार द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न देवताओं और गुरुओं के नाम पर कलश स्थापित किए गए। श्री आदिनाथ भगवान का कलश रमेश चंद जैन, अनिल जैन, अंकेश जैन, चिराग जैन, श्री चंद्र प्रभु भगवान का कलश शारदा जैन, दिल्ली, श्री शांति सागर महाराज का कलश प्रवीण जैन, शुभम जैन, रजत जैन, श्री ज्ञान सागर महाराज का कलश: अनिल जैन, राजकुमार जैन, श्री विद्यासागर महाराज का कलश पंकज जैन, नमन जैन, शौर्य जैन, नेता जी परिवार, श्री समय सागर महाराज का कलश कुणाल जैन रईस परिवार, श्री वीर विशाल धवल सागर महाराज का कलश सागर जैन, अरिहंत जैन परिवार, जीव दया कलश विधायक अतुल प्रधान, प्रणम्य पूर्ण कलश: पवन जैन, अरिहंत जैन परिवार, श्री श्रुत आराधना कलश रजनीश जैन जयचंदा हैंडलूम, निश्चिंत सागर महाराज कलश कोकी जैन, मिक्कू जैन की ओर से स्थापित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार त्रिपाठी (राज्य कर ग्रेड 2 मेरठ) और विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन व महामंत्री सुदीप जैन ने महाराज श्री के चरणों में श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भव्य कलश स्थापना कार्यक्रम में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, दौराला, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, मुल्हेड़ा, कैराना और शामली से आए हजारों गुरु भक्तों ने, साथ ही क्षेत्रीय विधायक अतुल प्रधान ने भी गुरु जी के चरणों में श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का संचालन आस्तिक जैन ने किया।
विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि धार्मिक कार्य के लिए किसी भी सहयोग के लिए वह हर समय तैयार है। उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने पर जैन समाज का आभार जताया है। विद्योदय वर्षायोग समिति द्वारा बाहर से आए सभी गुरु भक्तों का तिलक लगाकर और पटका ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्योदय तीर्थ कमेटी और वर्षायोग कमेटी के अध्यक्ष पंकज जैन, महामंत्री अनुज जैन, मंत्री सौरभ जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, ऋषभ जैन, अरिहंत जैन, सागर जैन, विकास जैन, योगेश जैन, नितिन जैन, अंकुश जैन, राजीव जैन, कमल जैन, मुकेश जैन, राजकुमार जैन, संचित जैन, नमन जैन सहित हजारों की संख्या में गुरु भक्त उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment