नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से शनिवार को गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और एलाइट क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच बीच में ही रोकना पड़ा। आज रविवार को मैच को पूरा कराया जाएगा।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और एलाइट क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। इसमें एलाइट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 76 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। इसमें राघव ने 17, आशीष ने 18 रन बनाए। अनमोल ने तीन विकेट लिए। कार्तिक और दिव्य ने एक-एक विकेट लिया।
इस मौके पर मौजूद उप क्रीड़ा अधिकारी अब्दुल अहद ने बताया कि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका है। यह मैच आज रविवार को पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य मैच खेले जाएंगे। इ स मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment