-ऊर्जा मंत्री के बयान पर संघर्ष समिति ने कहा, प्रान्त व्यापी विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मुरादाबाद क्षेत्र में
मुख्य अभियंता से अवर अभियंता तक का निलंबन, फेशियल अटेंडेंस के नाम पर वेतन रोके जाने एवं विभागीय कनेक्शन पर मीटर लगाए
जाने के विरोध में संघर्ष समिति, पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं जूनियर इंजीनियर्स संगठन के संयुक्त बैनर तले बिजली
कर्मियों ने बड़ी संख्या में गुरुवार को प्रबंध निदेशक के कार्यालय
पर जोरदार प्रदर्शन किया।
निलंबन, फेशियल अटेंडेंस के नाम
पर वेतन रोके और रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने की दृष्टि से स्मार्ट मीटर
लगाए जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में बिजलीकर्मी प्रबंध
निदेशक के कार्यालय पहुंचे। बिजली कर्मियों ने प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर
जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मियों की मांग है कि मात्र 10 मिनट के लिए बिजली
जाने पर बिना किसी जांच के जूनियर इंजीनियर से मुख्य अभियंता तक को निलंबित किया
जाना सर्वथा गलत है। निलंबन के आदेश तत्काल निरस्त किए जाएं। फेशियल अटेंडेंस के
नाम पर हजारों बिजली कर्मियों का मनमाने ढंग से वेतन रोक दिया गया है। बिजली कर्मी
मांग कर रहे हैं कि रुका हुआ वेतन तत्काल जारी किया जाए। बिजली कर्मियों के
निवास पर स्मार्ट मीटर लगाया जाना तत्काल बंद किया जाए।
प्रबंध निदेशक एवं संगठनों के बीच वार्ता हुई, जिसमें
प्रबंध निदेशक द्वारा आश्वासन दिए जाने के उपरांत विरोध सभा
स्थगित कर दी गई। निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र ही उचित
कार्यवाही नहीं की गई तो आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। विरोध सभा
में कृष्णा सारस्वत, निखिल कुमार, एसएन बंसल, यूसी वर्मा, बीबी गुप्ता, आलोक त्रिपाठी, प्रगति राजपूत, धीरेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार, अरविंद बिंद, गुरुदेव, प्रेम पाल, कवितेंद्र, अभिमन्यु, कपिल गौतम, अश्वनी, प्रणव, मांगेराम आदि मुख्यतः
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment