Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

लापरवाही बरतने पर दो दारोगा लाइन हाजिर, कप्तान विपिन टाडा ने की कार्रवाई


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एसएसपी ने दो पक्षों के संघर्ष और कब्जे के प्रयास में लापरवाही बरतने पर अलग अलग थानों के दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया।

जानी थानाक्षेत्र के जानी में हाल ही के दौरान दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। अलग अलग समुदाय से होने के कारण सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन हल्का प्रभारी आशीष ने मामले को हल्के में ले लिया और अधिकारियों के संज्ञान में ना डालते हुए मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया। मुकदमा दर्ज ना किए जाने पर एक पक्ष ने इस बात की शिकायत कप्तान से की। 

एसएसपी विपिन टाडा ने जब इस मामले की जांच कराई तो दरोगा आशीष की लापरवाही सामने आई। जिसके चलते दरोगा आशीष को कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा थाना टीपी नगर की चौकी के प्रभारी अवनीश पाठक द्वारा कब्जे के प्रयास में की गई विवेचना में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते एसएसपी विपिन टाडा ने अवनीश पाठक को भी लाइन हाजिर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here