Breaking

Your Ads Here

Monday, July 14, 2025

सावन के पहले सोमवार को सड़क पर निकले आयुक्त और डीआईजी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सावन के पहले सोमवार पर मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा प्रातः काल से ही परिक्षेत्र के जनपद मेरठ एवं बागपत में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नहर पटरी कांवड़ मार्ग व प्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों व कांवड़ शिविरों का भ्रमण किया। उन्होंने पुरामहादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया।


शिविरों में विद्युत सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा एवं स्वच्छता का निरीक्षण किया गया तथा मंदिर परिसर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रुम को चैक किया गया। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांवड़ मार्गो पर एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान परिलक्षित हुई कमियों को शीघ्र दूर करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सर्व-सम्बन्धित को निर्देश दिए गए। साथ ही कांवड़ ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उत्साहवर्धन किया गया। भ्रमण, निरीक्षण के दौरान डीएम बागपत अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं जनपद मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here