नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र
के ग्राम मंडोरा निवासी राकेश कुमार थानीवाल सहायक कमांडेंट (डीएसपी) CRPF के पद पर
पदोन्नत हुए हैं। पदोन्नति के बाद राकेश कुमार थानीवाल मंगलवार को अपने गांव पहुंचें।
जहां उनका लोगों ने ढोल, नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया।
मंडोरा के लोग उनके स्वागत
में नेशनल हाईवे-58 स्थित ग्राम सकौती से गाड़ियों के काफिले, ढोल, नगाड़ों व डीजे
के साथ पहुंचे गए। पूरे गांव का भ्रमण कराया और एक स्वागत सभा का आयोजन भी किया। स्वागत
करने वालों में प्रधान पीयूष मुखिया, पूर्व राज्यमंत्री मुकेश सिद्धार्थ, ओपी राणा,
भगत सिंह, सतपाल, वेदव्रत आर्य, हरवीर सिंह, हिमांशु सिद्धार्थ, शशिकांत गौतम, रिशपाल,
अतेंद्र, मनीराम, नरेंद्र, इंद्र, मास्टर सौदान आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment