Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

एनसीसी इकाई द्वारा किया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान



 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा शासन के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत एसएससीडी की गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्दर ठाकुर के संरक्षण तथा कैप्टन प्रो. लता कुमार के संयोजन में वृक्षारोपण किया गया। 

‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत अमरूद, कनेर, शीशम, बिल्ब, अपराजिता, सागौन, नींबू आदि फलदार पौधों का रोपण एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने भी एनसीसी कैडेट्स के साथ पौधारोपण किया । अभियान के तहत सभी कैडेट्स को पौधे उपलब्ध कराए गए जिन्हें कैडेट्स द्वारा अपने घर तथा आसपास रोपित किया गया। महाविद्यालय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएँ दी और अभियान को संचालित रखने तथा रोपित पौधों की सुरक्षा का निर्देश दिया। आयोजन में 26 कैडेट्स ने दो से तीन पौधों का रोपण किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here