नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा नेता सुरेश
जैन ऋतुराज के नेतृत्व में मंगलवार को जैन मिलन परिवार के सभी केंद्रीय, क्षेत्रीय
पदाधिकारीगण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें। सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि 2 जुलाई को
भगवान नेमिनाथ की निर्वाण दिवस पर पूजा अर्चना करने पहुंचे जैन समाज के धर्मालंबियों
की प्रशासन द्वारा जगह जगह गहन तलाशी ली गई, जैसे कि वह अपराधी हो।
भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने बताया कि पूजन सामग्री, चावल, लाडू आदि छीन लिए गए। जबकि गुजरात हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट आदेश है कि गिरफ्तार की पांचवीं टोंक जैनियों की है। एक से पांचवीं टोंक तक जैन समाज को बिना किसी रोक-टोक के पूजन का अधिकार है। पांचवीं टोंक पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर जैन समाज को पूजन से रोका जा रहा है।
इस
सबके विरोध में ही गुजरात के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की ओर से नगर
मजिस्ट्रेट मेरठ को दिया गया है। इसी प्रकार पूरे भारतवर्ष में लगभग 500 जगह इसी प्रकार
के ज्ञापन दिए गए है। अगर इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती तो जैन समाज सड़कों पर
भी आंदोलन करेगा। उपस्थित जन समूह ने गुजरात प्रशासन की कार्यवाही पर रोष प्रकट किया। गुजरात सरकार के खिलाफ नारेबाजी
की गई। भारी भीड़ के बीच सिटी मजिस्ट्रेट ने बाहर आकर जैन मिलन परिवार, जैन समाज का
ज्ञापन प्राप्त किया। जैन समाज के तीर्थों की रक्षा का आश्वासन और ज्ञापन गुजरात के
मुख्यमंत्री को फॉरवर्ड करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष
प्रदीप कुमार जैन, क्षेत्रीय मंत्री राखी जैन, फाउंडेशन अध्यक्ष अनिल जैन, विनोद जैन,
प्रमोद जैन, वीरेंद्र जैन, विनोद जैन एडवोकेट, नवीन जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, सुनील
जैन प्रवक्ता, विपिन जैन, बिजेंद्र जैन, सुधीर जैन, मुकुल जैन, अनुज जैन, अजेंद्र जैन,
पूर्व सभासद अनिल जैन, डीके जैन, सभी समाजों के अध्यक्ष मंत्री, सभी संस्थाओं के पदाधिकारी
मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment