नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव नंगलाताशी में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन को तेज रफ़्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमे एक छात्रा की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज़्यादा बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुवार सुबह नंगलाताशी गांव के पास करनाल हाईवे पर तेज रफ़्तार कैंटर ने आर्मी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन में टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मदद के लिए दौड़ पड़ी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि गणपति विहार निवासी आर्या सिरोही (10) की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में नौ बच्चे सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के परिजन भी आनन फ़ानन में मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोषी कैंटर चालक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की है। पुलिस ने परिजनों को दोषी के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment