अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को डीपीएम पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों के लिए ‘मैंगो पार्टी’ का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी एवं प्रधानाचार्य ज़िया ज़ैदी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि “बचपन हर विद्यार्थी के जीवन का सबसे सुंदर और कोमल समय होता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहयोग मिलता है। मैंगो पार्टी जैसे कार्यक्रम बच्चों में आपसी भाईचारा, मित्रता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। मुझे प्रसन्नता है कि हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ नियमित रूप से कराई जाती हैं। मैं सभी शिक्षकों और अभिभावकों से अनुरोध करता हूँ कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ावा दें ताकि आने वाले समय में यही बच्चे हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य बन सकें।”
विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने यह भी कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जाए ताकि वे हर क्षेत्र में सफल हो सकें।
प्रधानाचार्य ज़िया ज़ैदी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आम हमारे देश का राष्ट्रीय फल है और इसे ‘फलों का राजा’ कहा जाता है। बच्चों को मौसम अनुसार ताजे फलों का सेवन करना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक विकास भी अच्छे से हो। इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में आपसी प्रेम, सहभागिता और खुशी का माहौल पैदा करती हैं। स्कूल हमेशा प्रयासरत रहता है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास भी होता रहे।”कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अलग-अलग किस्म के आमों का स्वाद चखा और मस्तीभरे खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उल्लास देखते ही बनता था।
अंत में विद्यालय सचिव एवं प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक एवं आनंददायक कार्यक्रम आयोजित करते रहने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment