नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। तहसील के गांव गावंडी
(पंचगांव पट्टी सिसौली) की होनहार बेटी धारनी सोम ने दिल्ली में आयोजित 28वीं प्री-शूटिंग
चैंपियनशिप (23 से 28 जुलाई) में भाग लेकर सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता है। उसने पूरे
क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।
प्रतियोगिता दिल्ली के
करन सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से कुशल निशानेबाजों ने भाग
लिया। धारनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से गावंडी गांव और पंचगांव पट्टी सिसौली में हर्ष
और गर्व का माहौल है। धारनी को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उनके प्रशिक्षकों, कोच सचिन
सिंह शेखावत और श्याम सिंह राठौर की विशेष भूमिका रही। कोचों ने बताया कि धारनी लंबे
समय से नियमित अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के साथ मेहनत करती आ रही हैं। अपनी सफलता
पर धारनी सोम ने भावुक होते हुए कहा, “यह सफलता माता-पिता के आशीर्वाद और कोचों के
निर्देशन से ही संभव हो पाई है। मेरा अगला लक्ष्य देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
गोल्ड मेडल जीतना है।”
No comments:
Post a Comment