Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

छत से गिरकर किराएदार की मौत, नशे में हादसा होने की आशंका

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लिसाड़ीगेट चौराहे पर देर रात एक दुखद घटना सामने आई। मकान की छत पर सो रहे किराएदार की छत से सड़क पर गिरने के कारण मौत हो गई।


45 वर्षीय नदीम ने करीब दो महीने पहले लिसाड़ीगेट चौराहे पर जैद का मकान किराए पर लिया था। वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रह रहा था। इलाके के लोगों के अनुसार, नदीम नशे का आदी था और अक्सर मकान की छत पर सोता था। देर रात नदीम अचानक छत से बिजली के तारों पर गिरा और फिर सड़क पर गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। परिवार को इस घटना की जानकारी नहीं थी। राहगीरों ने मकान का गेट बजाकर परिवार को सूचित किया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह सहित कोतवाली और लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।


मृतक के बेटे ताल्हा ने बताया कि उसके पिता को छत पर सोने की आदत थी। वह रात में छत पर सोए थे, लेकिन किस तरह छत से गिरे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पड़ोसी खान मोहम्मद ने बताया कि नदीम नशे का आदी था। अनुमान है कि रात में नशे के कारण वह छत से गिरा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here