भगवान के स्मरण से निश्चित आपके जीवन का कल्याण होगा : स्वामी अभयानंद सरस्वती
मयंक अग्रवाल
नित्य संदेश, मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द मंडप पर श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज द्वारा भागवत पर प्रकाश डालते हुए बताया भगवान में विश्वास से अवश्य ही कल्याण होता है।
"विश्वासो फल दायिनी!" निसंदेह विश्वास फलदायिनी है, जिनका भरोसा भगवान में होता है, भगवान ऐसे प्रत्येक जीव की रक्षा करते हैं, क्योंकि " रक्षयति इति विश्वास" भागवत जी में अपने जीवन को श्रेष्ठतम बनाने का सौभाग्य है। महाराज जी ने कहा, आज की कथा में मूल बातों को समझना है। गोपियां भगवान का हमेशा चिंतन करती रहती हैं और उनके स्वरूप को प्राप्त करती हैं। कंस डर से भगवान का चिंतन करता है और उनके धाम को जाता है। शिशुपाल सो सो गालियां देता है और द्वेष से चिंतन करता है और अंत में कृष्ण भगवान को पा लेता है। कैसे भी हो हमें भगवान का स्मरण करना चाहिए और विश्वास रखना चाहिए कि भगवान हमारी रक्षा करेंगे, जैसे प्रहलाद जी ने किया।
कथा का प्रारंभ मुख्य यजमान मनोज द्वारा स्वामी को माल्यार्पण कर और स्वागत एवं पूजन से किया गया। अंत में आरती और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment