Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 27, 2025

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। थाना पुलिस ने दौलतपुर स्थित देशी शराब के ठेके पर हुई सेल्समैन की हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद तमन्चा 315 बोर मय खोखा कारतूस व मोटर साइकिल को बरामद किया है। 

थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को वादी संजय सोम पुत्र रामभूल सिंह निवासी ग्राम सलावा ने सुदेश उर्फ लाला पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सलावा के विरुद्ध दौलतपुर स्थित ठेका देशी शराब पर आकर वादी के भाई कुलदीप सोम के साथ हुई कहासुनी को लेकर कुलदीप सोम की गोली मार कर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त सुदेश उर्फ लाल्ला को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वह शराब पीने के लिए ठेके पर गया था जहां उसने कुलदीप सोम से शराब पीने के लिए गिलास न देने पर हुई कहासुनी के बाद घटना को अंजाम दिया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here