सपना सीपी साहू
नीमच। विश्व हाई सेकेंडरी स्कूल जवासा में इको क्लब एक्टिविटी के तहत प्राइमरी कक्षा के बच्चो द्वारा नृत्य एवं नाटक के माध्यम से दिया संदेश- वृक्ष बचाओ ।
शिक्षिकाओं ममता मालवीय, विनीता, पुष्पा राठोर, सविता नागदा, बसंती एवं चीना नागदा द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित करने एवं मंच अभिनय करने पर प्राचार्या मनीषा पंवार ने कार्यक्रम को सराहा और बच्चों को प्रकृति का महत्व भी बताया। स्कूल द्वारा शासन के एक पेड़ मां के नाम योजना में कक्षा 9 10 एवं 11 के छात्र छात्राओं की टीम अंकित गुर्जर, भरत सुरावत, विजय गुर्जर, मोहित, नैतिक, सोनू कछावा, अंकित कछावा, देव राठौर, तूफान सिंह, शिवानी, दीपाली, विशाल राठौर, पियुराज सिंह ने स्कूल परिसर में अन्य बच्चों ओर अभिभावकों के साथ 50 पौधे रोपित करवाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया।
No comments:
Post a Comment