Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

सुभारती विवि में एंटी रैगिंग स्क्वाड की बैठक का हुआ आयोजन


अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज के सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार, एंटी रैगिंग स्क्वाड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एंटी रैगिंग स्क्वाड के चेयरमैन डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने की।

बैठक के दौरान डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने रैगिंग के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि रैगिंग न केवल एक अपराध है, बल्कि यह शिक्षण संस्थानों के शैक्षिक व नैतिक वातावरण को भी दूषित करती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को सुरक्षित, तनावमुक्त और अनुशासित माहौल देने के लिए संकल्पित हैं, ताकि वे शिक्षा के माध्यम से देशहित में अपना योगदान दे सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि उन्हें एक सशक्त, जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. नितिन त्यागी, डॉ. सचिन गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के सभी संकाय एवं विभाग के एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here