-जेसीबी मशीन और एक डंपर को मौके से पकड़ा, दो युवक किए गिरफ्तार
नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। तहसील के ग्राम मुलहैड़ा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। मध्यरात्रि उपजिलाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वयं मौके पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान प्रशासन ने एक जेसीबी मशीन और एक डंपर को अवैध खनन में लिप्त पाया, जिन्हें मौके पर ही कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।
एसडीएम उदित नारायण सेंगर को सूचना मिली थी कि ग्राम मुलहैड़ा के बाहरी क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि से अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई कर खनन माफिया सक्रिय हैं और ट्रकों व जेसीबी के जरिए रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, वहां खनन कार्य चल रहा था। प्रशासन को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई, परंतु टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक जेसीबी मशीन और एक डंपर को मौके पर पकड़ लिया। वहीं, मौके से दो युवक भी पकड़े गए, जिन्हें शांति भंग की आशंका में धारा 151 के अंतर्गत थाने भेजते हुए चालान किया गया।
एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर ने स्पष्ट किया कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, विशेषकर खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ राजस्व व खनन विभाग के तहत कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और ऐसे मामलों में निरंतर निगरानी रखी जाएगी। ग्रामवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। कई लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में रात के अंधेरे में खनन माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई थीं, जिससे न केवल सरकारी भूमि को नुकसान हो रहा था, बल्कि पर्यावरण को भी खतरा था।
No comments:
Post a Comment