Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

नगर पंचायत में कार्यालय रक्षा बंधन मेले को लेकर मीटिंग का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी रक्षा बंधन मेले की तैयारियों और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई। 

बैठक में चेयरपर्सन हज्जन आफताब, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी सभासद उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रक्षा बंधन मेले का आयोजन 9 अगस्त से 18 अगस्त तक किया जाएगा। मेले में पूर्व की भांति विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें तीन जागरण, दस दिवसीय दंगल, एक मुशायरा, दो रागनी और एक कव्वाली शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि जिस भूमि के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है, वहां इस बार झूले लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूर्व में इस स्थान पर झूले लगाए जाते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

बैठक में चेयरपर्सन हज्जन आफताब, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार, चेयरपर्सन पति हाजी शकील, यादराम जाटव, मनोज गोयल, मनोज जाटव, आसिफ अंसारी, शाहिद इस्लाम, आजाद अंसारी, अयाज गुड्डू, मनोहर सैनी, चिंटू, पिंटू, दीपक, हाजी यामीन और देवेंद्र सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here