-गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेला गया विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को अंडर 13 से 15 वर्ग में फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में जीटीबी वॉरियर्स की टीम ने मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी जीटीबी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इसमें मनन ने 70, अभिजीत ने 48, समीर ने 39 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में हिमांशु ने तीन, मुर्शीद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी किंग्स की टीम 18 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें मार्विश ने 43, शिवाग ने 41, रिहान ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में कुणाल ने 5 विकेट, मनन ने दो विकेट लिए। आहद, कुश और अभय को एक-एक विकेट लिया। जीटीबी वॉरियर्स ने 11 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. वसुधा सिंह व डॉ. कर्मेंद्र ने विजेताओं को सम्मानित किया।
व्यापारी नेता रजनीश कौशल ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र बांटे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 26 विकेट लेने वाले अभय रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विशाल 150 रन और मैन ऑफ द सीरीज 21 विकेट और 90 रन बनाने वाले अनमोल को दिया गया।
इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों में मार्विश, मनन, कुणाल, आहद, सागर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, अंशुमन सचदेवा, सुभाष राजपूत आदि का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment