अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। बुधवार को शिवरात्रि पर श्रद्धा और उत्साह के साथ कांवड़ियों व परिवार संग श्रद्धालुओं ने सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मंगल कामनाएं की।
बता दें कि सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है भक्तों ने बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से शिवालयों को गुंजायमान कर दिया। गौमुख,हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेकर आए कावड़ियों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, जबकि अन्य श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और दूधाभिषेख कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की। नगर से लेकर देहात तक हर हर महादेव और बोल बम से शिवालय गूंज उठे बुधवार सुबह से ही नगर और देहात के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी गई फिरोजपुर महादेव मंदिर में दूर तक श्रद्धालुओं की कतारे लगी हुई थी मंगलवार रात से ही मंदिर में अभिषेक शुरू हो गया था।
बुधवार सुबह 5 बजे बाबा के श्रृंगार के बाद जो जलाभिषेक शुरू हुआ तो दिन भर लंबी कतारें लगी रही मंदिर के मुख्य द्वार पर मंगलवार सुबह से ही गंगाजल लेकर कांवड़िएं पहुंच गए थे यहां पुलिस के विशेष इंतजाम किए गए थे मंदिर पर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया था जिसमें पुलिस फोर्स तैनात रही। फिरोजपुर महादेव मंदिर में बाबा का श्रृंगार किया गया।क्षेत्र के मौडखुर्द,मौडकला, मौहम्मदपुर सकिश्त, बहसूमा मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताजा लगा रहा।हर हर महादेव के जय घोष के साथ कतारों में लगे श्रद्धालु बाबा का गुणगान करते नजर आए।
मंदिर परिसर व मेला परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे
बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर व मेला परिसर में पुलिसकर्मी तैनात रहे। बुधवार सुबह से कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। शिव भक्तों ने दिन भर भगवान शिव का जलाभिषेक किया बुधवार शाम तक मंदिर में भगवान हुआ। मंदिर और मेला परिसर में सुरक्षा के लिए बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा व चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि मेला परिसर, मंदिर के मुख्य गेट व गर्भ गृह में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मेले में कांवड़ियों के भेष में पुलिसकर्मी तैनात रहे ।शिव भक्तों ने बड़े श्रद्धापूर्वक विधि विधान से अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
लेट कर कांवड़ लाने वाले भोले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे
महाशिवरात्रि को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। हजारों की संख्या में महिलाओं ने भी भगवान शिव की आराधना कर अपने व अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शिवालयों में पूरे दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नन्हे मुन्ने कांवड़िए तथा लेटकर कांवड़ लाने वाले भोले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे।
आयोजित भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी की मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी इंदु वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मैला परिसर में तैनात रहीं।
शिवभक्त कांवड़ियों की बातें
शिवभक्त कांवड़िए अनुज देशवाल ने बताया कि वह हरिद्वार से जल लेकर आएं हैं और दूसरी बार सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मंदिर और कांवड़ यात्रा मार्ग में अच्छे इंतजाम किए हैं और किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। रामपाल सिंह ने बताया कि सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर प्राचीन है और सावन माह की शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।
सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। समाजसेवियों ने स्वास्थ्य शिविर भी लगाएं थे ताकि किसी भी स्वास्थ्य समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
No comments:
Post a Comment