डा. अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कल्चरल क्लब द्वारा एक रचनात्मक और उत्साहवर्धक अंतर-महाविद्यालयीय ऑनलाइन कार्यक्रम हैप्पी मोमेंट्स का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके जीवन के खुशहाल और प्रेरणादायक
पलों को साझा करने का अवसर प्रदान करना था। छात्रों से आग्रह किया गया कि वे अपनी
स्मृतियों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भेजें, जिनसे उन्हें सच्ची प्रसन्नता प्राप्त हुई हो। इन
प्रस्तुतियों को रचनात्मक रील्स के रूप में संयोजित कर सभी के साथ साझा किया गया। कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय, आईआईएमटी, केआईईटी और मेरठ कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत अनुभवों में पारिवारिक क्षण, मित्रता, प्रकृति से जुड़ी अनुभूतियाँ, यात्राएं तथा व्यक्तिगत उपलब्धियाँ शामिल थीं।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो. (डॉ.) दिव्या प्रकाश रहीं। कार्यक्रम की मुख्य
निर्णायक प्रो. (डॉ.) निधि त्यागी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रील्स का
मूल्यांकन किया तथा प्रतिभागियों को उनके सृजनात्मकता के लिए सराहा। कार्यक्रम का
समन्वयन डॉ. सुरभि सरोहा (इवेंट कोऑर्डिनेटर) द्वारा किया गया, जबकि सौरव सिंह, वंशिका जैन एवं कमला कांत ने बतौर छात्र समन्वयक उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया। प्रथम पुरस्कार फाइज़ा ख़ान को दिया गया।
No comments:
Post a Comment