Breaking

Your Ads Here

Friday, July 4, 2025

गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी किंग्स की शानदार जीत

 





नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर परिसर स्कूल और आईटीआई साकेत के मैदान पर चल रहे विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्डर 13 साल से 15 साल वर्ग में शुक्रवार को खेले गये मैच में जीटीबी एकेडमी किंग्स ने मैच जीता।

ऋषभ क्रिकेट चैलेंजर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 18.5 ओवर में 198 रन बनाए। इसमें अर्णव ने 67, वीर ने 44, सहल ने 43 रन बनाए। अनमोल ने 4 विकेट, अर्णव ने दो, मर्विश ने दो व हिमाशु को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी किंग्स ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाकर मैच जीता। इसमें मुर्शीद ने 49, हिमांशु ने 43, अजहर ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में ईशान तीन व देवाशु ने तीन विकेट लिए। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि शनिवार व रविवार को दो दो लोग मैच खेले जाएंगे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here