नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा मंगलवार को विभिन्न कांवड़ शिविरों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान वे काली पलटन मंदिर के पास स्थित दो प्रमुख शिविरों जय प्रकाश अग्रवाल एवं संजीव गुप्ता (बिल्डर) के शिविर तथा वैश्य समाज सेवा समिति पल्लवपुरम द्वारा आयोजित चिकित्सक शिविर में पहुंचे।
विनीत अग्रवाल शारदा ने काली पलटन मंदिर परिसर में लगे चिकित्सक शिविर में पूर्व में मंदिर अध्यक्ष रहे डॉ. महेश बंसल की उपस्थिति में कांवड़ियों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी धार्मिक यात्रा को स्वस्थ रूप में पूरा कर सकें। विनीत शारदा ने मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म की पहचान को जीवंत बनाए रखने के लिए हर सनातनी को अपने माथे पर तिलक अवश्य लगाना चाहिए। जब अन्य समाजों की धार्मिक पहचान किसी विशेष चिह्न, जैसे टोपी से होती है, तो हिंदू समाज की पहचान तिलक से होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे गर्व के साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं को अपनाएं और आगे बढ़ाएं। विनीत शारदा ने सभी शिविर आयोजकों को इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में धार्मिक भावना, सेवा और समर्पण को और सशक्त बनाते हैं।
No comments:
Post a Comment