नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना में शुक्रवार देर रात्रि क्षेत्र के गांव ज्वालगढ़ में एक सेल्समैन की शराब के ठेके पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.. हत्या के बाद आरोपों मौके से फरार हो गए.. जिनकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी.. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सरधना क्षेत्र के गांव जवलगढ़ के पास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर देशी ठेका मौजूद है। जिस पर सरधना निवासी कुलदीप पुत्र रामभूल सेल्समैन था.. शुक्रवार रात्रि गांव का ही एक युवक शराब लेने आया और इसी बीच तमंचे से कुलदीप को गोली मार दी.. गोली की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गई... आनन फानन में लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment