नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण मास की
शिवरात्रि के अवसर पर सुशांत सिटी सेक्टर-5 में भगवान शिव शंकर के मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता
एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने परिवार पत्नी
संगीता अग्रवाल, पुत्र चिराग शारदा एवं
पुत्रवधू सुहानी शारदा के साथ पूर्ण श्रद्धा एवं विधि-विधानपूर्वक रुद्राभिषेक कर
भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया।
इस अवसर पर विनीत शारदा ने भगवान शिव से सभी भक्तों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन
की कामना करते हुए कहा कि श्रावण मास, विशेषकर शिवरात्रि का दिन, आत्मिक शुद्धि, आस्था और ईश्वर से
जुड़ने का सर्वोत्तम अवसर होता है। इस पावन पर्व पर हमें अपने सनातन धर्म की
महत्ता को और अधिक दृढ़ता से समझने व अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।
विनीत शारदा ने कहा कि सनातन धर्म की पहचान को जीवंत बनाए रखने के लिए हर
सनातनी को अपने माथे पर तिलक अवश्य लगाना चाहिए। जब अन्य समुदाय अपनी धार्मिक
पहचान किसी विशेष चिह्न जैसे टोपी आदि से प्रकट करते हैं, तो हिंदू समाज की भी
विशिष्ट पहचान तिलक के रूप में होनी चाहिए। यह न केवल हमारी धार्मिक आस्था का
प्रतीक है, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और गौरव का
प्रतिनिधित्व करता है। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही।
मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी ने भगवान
शिव का जयकारा लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
No comments:
Post a Comment