नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बुधवार सुबह से ही जोरदार वर्षा शुरू हो गई। इससे गर्मी
से लोगों को राहत मिली, लेकिन नालों में उफान से पानी सड़कों पर आ गया। जिससे लोगों को बहुत परेशानी
हो हुई। दोपहर में बरसात कुछ कम हुई, लेकिन सड़कों पर भरा
पानी लोगों को परेशान करता रहा।
बरसात के दौरान मेरठ-दिल्ली रोड पर कई मुहल्लों और कालोनियों में जलभराव हो गया। दिल्ली रोड पर भी कई जगह डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया। दिल्ली चुंगी, घंटाघर से रेलवे रोड और छतरी पीर से जली कोठी की तरफ सड़क पर पानी भरा रहा। नाला उफान पर होने के कारण जिला महिला चिकित्सालय के सामने बरसात का पानी जमा होने से रोगियों और तीमारदारों को बहुत परेशानी हुई। नई बस्ती, साबुन गोदाम, चंद्रलोक, शिवपुरम स्पोर्ट्स कापलेक्स, माधवपुरम, गुप्ता कालोनी और टीपी नगर आदि क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
देहली
गेट थाना के सामने बरसात का पानी भर गया। बच्चा पार्क नाला, मोहनपूरी नाला, ओडियन नाले भी उफान पर रहा।
खैरनगर में जलभराव से दुकानदार और राहगीर दोनों परेशान दिखे। बरसात से शहर की सफाई
व्यवस्था भी चरमरा गई। समय से नगर निगम की कूड़ा गाड़ियां भी नहीं निकल पाई तो
सड़कों पर झाड़ू भी नहीं लगी। कांवड़ शिविरों के आसपास और अन्य जगह कूड़े के ढेर
लगे हुए दिखे।
सोर्स: जागरण.कॉम
No comments:
Post a Comment