जानी थानाक्षेत्र में चोरों का बढ़ा आतंक, धौलडी गांव में दिया वारदात को अंजाम
नित्य संदेश ब्यूरो
जानी खुर्द। क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धौलडी में एक परिवार को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए चोरों ने परिवार के सदस्य को नशीला पदार्थ सुंघाकर सेफ संदूक का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता परिजनों को सुबह जाकर चला। पीड़ित ने चोरी की तहरीर जानी थाने में दी है।
रसूलपुर धौलडी निवासी जहीर पुत्र हमीद पशु व्यापारी है। मंगलवार को जहीर अपने काम से कही गया था और घर पर उसकी पत्नी नसीम, पुत्रवधू गुलिस्ता व छोटा बेटा समीर घर में मौजूद था। देर-रात घर की पीछे की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए चोरों ने अलग अलग कमरों में सोए परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाकर सैफ संदूक का ताला तोड़कर वहां से दो जोड़ी सोने के कुंडल,एक जोड़ी सोने के कंगन, चांदी की पाजेब और 80 हजार की नकदी चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। बुधवार की सुबह आंख खुलने के बाद परिजनों को घटना का पता चला। चोरी की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर जमा हो गया। चोरी की तहरीर पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जानी थाने में दी है।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
गौरतलब है कि क्षेत्र के डालूहेडा गांव में दलित युवक पर हुए जानलेवा हमले में लापरवाही बरते जाने पर एसएसपी ने दरोगा आशीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन बावजूद इसके सिवालखास चौकी पुलिस ने इससे कोई सबक नही लिया और इसी लापरवाही के चलते रसूलपुर धौलडी गांव में चोरी की घटना हो गई।
दरअसल रसूलपुर धौलडी के ग्रामीणों की माने तो उनके गांव में पिछले चार पांच दिन से रात के समय चोर देखे जा रहे थे। इसकी सूचना भी ग्रामीणों ने सिवाल खास चौकी प्रभारी को दी। लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर सक्रियता नही बरती।हालांकि इस संबंध में जब सिवाल खास चौकी प्रभारी नरेश कुमार माहौर से बात करने का प्रयास किया तो उनके कोर्ट में होने की बात सामने आई और उनसे संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment