Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 30, 2025

जल भराव ने खोली गांव मौड़कला के विकास की पोल


गंदे और बदबूदार पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं मासूम, कीचड़ और जल भराव ने ग्रामीणों का जीना किया मुहाल, ग्रामीणों ने किया हंगामा 

अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। अधिकारी और ग्राम प्रधान भले ही कितने दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत बहुत ही कड़वी और शर्मसार करने वाली है ग्राम मौडकला के मुख्य रास्तों पर जल भराव हो रहा है छोटे स्कूली बच्चे इन्हीं गंदे और बदबूदार पानी से गुजरने को मजबूर है गांव में गंदगी का आलम है लोगों का जिना मुहाल हो गया है ग्रामीणों ने आला अधिकारी से समस्या का निदान की मांग की थी लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला 

ग्रामीणों का कहना है पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में राशन डीलर नरेंद्र कुमार के मकान के सामने से आने वाला रास्ता बहुत ही बदहाल है और रास्ते पर कीचड़ जमा है और जल भराव भी हो रहा है बारिश के कारण हालात और भी बद से बदहाल हो गए हैं वहां ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों को भी इसी गंधे और बदबूदार जल भराव के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। गांव में ग्रामीणों को राशन लेने भी इसी कीचड़ और जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है। गांव में चारों तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है।गंदे पानी से मच्छर पनप रहे हैं इसके कारण गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीण बलिस्टर, नरेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी, लवी देशवाल आदि का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन काफी समय से हो रहे जल भराव से अभी तक निजात नहीं मिली है जल भराव व कीचड़ से मच्छर पनप रहे हैं जिससे गंभीर बीमारी होने का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव हो रहा है ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने उच्च अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here