नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के अग्रणी दूरसंचार
सेवा प्रदाता वी (वोडाफोन आइडिया) ने वी ऐप पर व्यापक प्लेटफॉर्म वी फाइनैंस लॉन्च
किया है, जो उपभोक्ताओं के लिए लोन, फिक्स्ड डिपोज़िट एवं क्रेडिट कार्ड सुविधाओं को
सुलभ एवं आसान बना देगा। अवनीश खोसला (सीएमओ वी) ने कहा, यह वी ऐप पर एक और उपयोगी
फीचर हैं, जहां उपभोक्ता पहले से कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं, जैसे युटिलिटी पेमेंट,
मुवीज़ एवं टीवी शोज़, गेमिंग तथा क्विक-कॉमर्स एवं ई-कॉमर्स पर शॉपिंग डिस्काउन्ट आदि।
बताया कि वी ऐप को जीवनशैली
की विभिन्न ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान बनाने के प्रयास में भरोसेमंद फाइनैंशियल
संस्थानों की साझेदारी में वी फाइनैंस का लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य पर्सनल
लोन, फिक्स्ड डिपोज़िट एवं क्रेडिट कार्ड में सुविधाजनक एवं व्यापक व्यक्तिगत फाइनैंस
सुविधाएं उपलब्ध कराना है। वी में हम डिजिटल समाधानों के ज़रिए अपने उपभोक्ताओं के जीवन
को आसान बनाना चाहते हैं। वी फाइनैंस के ज़रिए फाइनैंस को सरल, त्वरित एवं सुलभ बनाकर
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उपभोक्ताओं के लिए फाइनैंस सुविधाएं बेहद आसान हो
जाएं। भरोसेमंद फाइनैंस संस्थानों के साथ साझेदारी सुनिश्चित करती है कि हमारे उपभोक्ताओं
को उनकी ज़रूरत के अनुसार सही प्रोडक्ट मिले। हमारा मानना है कि यह डिजिटल एवं पेपरलैस
दृष्टिकोण लाखों भारतीयों के लिए फाइनैंस मैनेजमेन्ट को आसान बना देगा।
No comments:
Post a Comment