नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रांति रेंजर्स टीम के तत्वावधान में " भूजल संरक्षण - एक आवश्यकता" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 11छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की एवं भूजल संरक्षण की आवश्यकता, भूजल संरक्षण का महत्व, भूजल संरक्षण के उपाय,भूजल संरक्षण की चुनौतियां,भारत की स्थिति, भूजल संरक्षण हेतु सरकारी योजनाएं तथा अन्य समाधान व रणनीतियां आदि का विस्तृत रूप से विवेचन प्रस्तुत किया।
निर्णायक प्रोफेसर गीता चौधरी एवं निरुपमा सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली छात्राओं का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में शीतल कुमारी बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, सोनम बी ए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा माहीन पुत्री, बी एससी प्रथम सेमेस्टर एवं शिवानी पुत्री एम ए तृतीय सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्राओं को बधाई दी। निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर लीडर प्रो.अनुजा गर्ग के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment