नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बड़ी संख्या में कांवड़ियों द्वारा बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. वीके सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
उन्होंने वहां कांवड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपान, प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से वार्ता कर मंदिर में समस्त व्यवस्थाओं को कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर शिविर में दवाइयों का स्टॉक एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। रोड सेफ्टी कैम्प में कांवड़ियों को खाद्य पदार्थ का वितरण किया। कांवड़ियों से वार्ता कर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, पुलिस अधिकारी व मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment