नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत मंगलवार को ग्राम मोहिउद्दीनपुर स्थित पीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई (भारत) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, विशिष्ठ अतिथि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई (भारत) की राष्ट्रीय निदेशक रश्मि शर्मा, परिषद की उप्र चेयरमैन डा. साधना मिश्रा, राजस्थान के चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा रहें। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित ग्रामवासियों व अतिथियों के साथ वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल एक पेड़ माँ के नाम 2.0 से सक्रिय रूप से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने आस-पास कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। यह प्रयास न केवल हमारे पर्यावरण को समृद्ध करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की नींव भी रखेगा।
मोहिउद्दीनपुर ग्राम प्रधान विजय नामदेव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने में सहायक होगी। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान विजय नामदेव, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, परिषद प्लानटेशन बोर्ड की राष्ट्रीय निदेशक रश्मि वर्मा, परिषद उ0प्र0 की चेयरमैन डॉ. साधना मिश्रा, परिषद प्लानटेशन बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा, नवीश कसाना, मनोज प्रधान, पंकज विकल, विपुल चपराना, कृष्ण पाल भड़ाना आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment