Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

कांग्रेस जिला अध्यक्ष और जिला प्रवक्ता के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

 


-पत्रकार को दी थी जान से मारने की धमकी, कार्यालय पहुंचकर मचाया था उत्पात


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ एक हिंदी दैनिक समचार पत्र के कार्यालय पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को पत्रकारों ने पूरी घटना से आला अधिकारी को अवगत कराया जिले भर के पत्रकारों ने इकट्ठे होकर सिविल लाइन थाने में तहरीर दीजिसका संज्ञान लेते हुए कांग्रेसियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिलाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता को नामजद किया गया है।


बताते चलें कि गुरुवार को समाचार पत्र में कांग्रेस के खिलाफ एक समाचार प्रकाशित हुआ था, जिससे नाराज होकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने अपने प्रवक्ता आमिर रजा एवं दर्जनों अज्ञात बदमाशों को भेजा था, जिन्होंने अखबार के कार्यालय में हंगामा कर उत्पाद मचाया था। हंगामे के दौरान उपद्रवी ने अखबार की प्रति फाड़कर पत्रकारों को गंदी-गंदी गालियां दी, डेस्क प्रभारी के साथ धक्का मुकी की उपद्रवियों ने फोन पर जिला प्रभारी शाहवेज खान को भी धमकी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ खबर छापी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इस दौरान कार्यालय में हंगामा के दौरान कंप्यूटर में लगी दो पेन ड्राइव एवं विज्ञापन के रुपये भी गायब हुए हैं। कांग्रेसियों द्वारा किए गए उपद्रव की जिले भर के पत्रकारों ने घोर निंदा की। शुक्रवार को सभी पत्रकार एवं विभिन्न संगठनों के सदस्य इसके विरोध में इकट्ठा हुए।


उपज के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने ऐसी घटना कराकर यह बता दिया है कि वह किस मानसिकता के हैं। यदि इस मामले में पत्रकारों को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि हम इस घटना के खिलाफ हाई कमान तक जाएंगे, पत्रकारों की आजादी को दबाया नहीं जा सकता पत्रकारों की आवाज को दबाने वालों के खिलाफ पूरा मीडिया जगत एकजुट है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजनीतिक गलियारे में भी हलचल है, साथ ही साथ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी इस घटना पर खेद व्यक्त किया है इस घटना को बहुत ही निन्दनीय बताया है।


सिविल लाइन थानाध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि जिन्होंने हंगामा कर जान से मारने की धमकी दी है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है।


क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अभिषेक तिवारी अखबार के दफ्तर पहुंच गए और वहां की जांच की पत्रकारों से यह वादा किया कि जो व्यक्ति भी कानून को हाथ में लेगा, वह कितना भी ताकतवर क्यों ना हो? उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी और जिला प्रवक्ता आमिर रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सभी को अरेस्ट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here