रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। स्वच्छ सर्वेक्षण में पर्यटन नगर को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुईं हैं, जिससे सभी नगर वासियों, नगर पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
स्वच्छ भारत मिशन के नगर के ब्रांड एंबेसडर विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि यह परीक्षितगढ़ के लिए बड़े गर्व की बात है, पिछले वर्ष परीक्षितगढ़ 16वें स्थान पर था, इस बार भारी सफलता हासिल करते हुए प्रादेशिक स्तर के स्वच्छ सर्वेक्षण में 153वीं रैंक एवं राष्ट्रीय स्तर पर 442वीं रैंक हासिल कर 5वें स्थान तक पहुंच गया। आने वाले वर्ष में परीक्षितगढ़ को प्रथम स्थान पर लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे, जिसके लिए नगर वासियों का सहयोग लेकर जागरूक टीम बनाएंगे। हर घर से सूचनाएं ली जाएगी। चेयरमैन हिटलर त्यागी ने सभी पंचायत कर्मियों एवं नगर वासियों को और भी अधिक जागरूक बनाने और सहयोग करने की अपील की।
अधिशासी अधिकारी
मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रामायण और महाभारत कालीन एतिहासिक परीक्षितगढ़ को हर
प्रकार से स्वच्छ और सुन्दर बनाएंगे। हर प्रकार की सुविधाओं
को जन जन तक पहुंचाने की प्राथमिकता रहेगी। स्वच्छता के लिए
सभी वार्डों में विशेष टीम का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छता चैंपियन पूनम रूहेला, जितेंद्र त्यागी, स्वाति चौधरी, वरिष्ठ लिपिक संदीप
गौतम, सफाई नायक इमरान तोमर, सह सफाई नायक संतोष
कुमार, सुभाष वाल्मीकि, आशीष कुमार आदि उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment