Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

शोभित में आयोजित हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम


डॉक्टर अभिषेक डबास 
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू. बी. यूनिवर्सिटी मोदीपुरम द्वारा 'स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना' के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार वर्ष 2024-25 के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए।

शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वीके त्यागी, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डी.एस.डब्ल्यू डॉ. दिव्या प्रकाश एवं प्रो. लोमस तोमर के कर कमलों द्वारा टैबलेट वितरण किए गए। कुलपति द्वारा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यह टैबलेट आने वाले समय में छात्रों को नौकरी ढूंढने/करने में भी सहायता प्रदान करेंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डिजिटल एक्सेस भी प्रदान की जाएगी। जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं मे काफी सहायता मिलेंगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here