अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद् नारायणी शाखा द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव इस वर्ष एक नए उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक परंपरा के संगम के साथ सर्कुलर रोड स्थित स्वर्ण इन एंड सुइट्स होटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के गायन से हुआ, जिसने वातावरण को भावनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत बना दिया। इस रंगारंग कार्यक्रम की थीम रही "नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का संगम"। कार्यक्रम में लोकगीतों की मोहक प्रस्तुतियाँ, उत्साहपूर्ण नृत्य और पारंपरिक परिधान ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि _तीज के आयोजन को एक शादी के रूप में अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया।_ बारात स्वागत से लेकर जूता चुराई की रस्म तक, अंताक्षरी, रैंप वॉक हर गतिविधि ने सभी को आनंदित कर दिया।
मुख्य अतिथि मानसी वर्मा (जिला महिला सहभागिता) रहीं। विशिष्ट सहयोग रामकुमार ज्वेलर्स का रहा, जिनकी ओर से प्रत्येक सदस्य को चांदी के बिछवे में उपहार स्वरूप दिए गए l कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा गोयल ने की, जिन्होंने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी का अभिवादन किया।
संचालन व संयोजन में चारू गोयल, पूजा मित्तल (सचिव), वर्षा गुप्ता, अंजली गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर शाखा की संस्थापक अध्यक्ष कनिका अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन ने नारी शक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया एवं सभी की सराहना प्राप्त की है ।
No comments:
Post a Comment