Breaking

Your Ads Here

Friday, July 25, 2025

कॉल आने के बाद घर से निकला युवक, एक माह से लापता

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। एक माह से लापता युवक की बरामदगी के लिए एसएसपी से फरियाद की गई है। 22 जून को युवक मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था। बस्ती के ही दो लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया गया है। एसएसपी ने थाना इंचौली पुलिस को जांच के आदेश दिए है।


आलमगीर पुत्र जुबेर अहमद निवासी मोहल्ला नई बस्ती लावड़ थाना इन्चौली ने बताया कि उसका भाई उमेर गत 22 जून 2025 को घर पर था, तभी उमेर के मोबाइल पर कॉल आयी। जिसके बाद उसका भाई उक्त कॉल पर बात करते हुए अपनी पत्नी से कहते हुए चला गया कि दोस्त की कॉल आ रही है। तब से आज तक वह घर नहीं आया है। उमेर की पत्नी ने बताया कि कई दिनों से रात्रि में ईशा पुत्र जाकिर निवासी नई बस्ती लावड़ और शाकिर पुत्र इलयास निवासी गोरा मार्किट कस्बा लावड़ के फोन आ रहे थे। तभी से उमेर को काफी तलाश किया, परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला है। उमेर के मोबाइल पर जिन लोगों के कॉल आ रही थी, उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उमेर को तलाश किया जाए।


उक्त लोगों के विरूद्ध उचित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। आशंका व्यक्त की कि अपने भाई की जान का खतरा बना हुआ हैं, कही उक्त लोग द्वारा उसके भाई के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न कर दी हो। इस सम्बन्ध में चौकी लावड़ पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी, लेकिन थाने वालों ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here