नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। असाधारण शक्ति, रणनीति और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए एलए इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित जिला स्तरीय रस्साकशी टूर्नामेंट निर्विवाद विजेता बनी।
इसमें देवाशीष, पियूष सैनी, आयुष सिंह, ईशान, निखिल, विशाल, अक्षित, रायन, विराट वर्मा, दक्ष त्यागी, दिव्यांश, श्लोक, हनी, ओम मिश्रा, हिमांशु, भव्य भारद्धाज, प्रियंका वर्मा, इशिका, साधना, दिव्या, दित्या, अश्विका, कनिका सिंह, रिया चिकारा, आद्रिका, दीपांजली, आराध्या, अक्षरा, तनु, विधि, राखी, ख़ुशी और भव्य सिंह ने अपने हुनर से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जिला स्तरीय रस्साकशी टूर्नामेंट जीती ।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में जिले भर के 30 स्कूलों ने भाग लिया, लेकिन एल.ए. इंटरनेशनल स्कूल की टीम अपने अद्भुत लचीलेपन और खेल भावना से सबसे अलग रही। एक रोमांचक फाइनल में, टीम ने सीधे राउंड में निर्णायक जीत हासिल की, अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर प्रतिष्ठित चैंपियनशिप ट्रॉफी 🏆 हासिल की।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में स्कूल प्रबंधक (सजल तायल), नितिन शर्मा, प्रशान्त तोमर ने सहयोग दिया व स्कूल प्रबंधक (सजल तायल) जी ने स्पोर्ट्स टीचर अमित कुमार चौधरी को हार्दिक बधाई दी।
स्कूल प्रबंधक (सजल तायल) और शिक्षकों ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और अटूट समर्पण की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके भविष्य के सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना भी की।
No comments:
Post a Comment