नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला
अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया से
मुलाकात कर न्यूटिमा अस्पताल में डॉ. ऋषि सिंघल की लापरवाही से रजनी गुप्ता की बैरिएट्रिक सर्जरी के दौरान
हुई मृत्यु के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अंकुश चौधरी ने कहा, गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा
अस्पताल में रजनी गुप्ता की मोटापा कम करने की सर्जरी (बैरिएट्रिक सर्जरी) के
दौरान डॉ. ऋषि सिंघल और अस्पताल प्रबंधन द्वारा मोटी कमाई के लालच में की गई
लापरवाही के कारण उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है
और मेरठ की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। परिजनों के अनुसार, डॉ. ऋषि सिंघल ने दो
लोगों की सर्जरी एक साथ करने पर डिस्काउंट ऑफर दिया, जो स्वास्थ्य सेवाओं के
साथ खिलवाड़ है। इस डिस्काउंट के कारण जरूरी जांचों को नजर अंदाज किया गया, क्योंकि राशि पहले ही
तय हो चुकी थी। यह व्यवसायीकरण मरीजों की जान को जोखिम में डालने का स्पष्ट उदाहरण
है।
मृतका की बेटी ने बताया कि उनकी मां को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, जबकि अस्पताल प्रबंधन
और डॉ. ऋषि सिंघल का दावा है कि मृतका गंभीर बीमारियों (थायराइड, फैटी लिवर, कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग) से ग्रसित
थी। यदि यह सच है, तो सवाल उठता है कि ऐसी
गंभीर स्थिति में सर्जरी क्यों की गई? और परिजनों को सर्जरी क्यों सुझाई गई? यह लापरवाही मरीज की
जान को जोखिम में डालने का गंभीर मामला है। मांग करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों
के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ जिला
संरक्षक एसके शर्मा, जिला सचिव वैभव मलिक
आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment