नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में एक और नई पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया है। अटेरना गंग नहर पुल के निकट बनाए गई इस पुलिस चौकी का उद्घाटन बुधवार शाम एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने किया।
सरधना थाना क्षेत्र में हाल ही के दिनों में एक के बाद एक करके तीन पुलिस चौकी स्थापित की गई है। जिनमें दौराला रोड गंगनहर पुल, नानू गंग नहर पुल और अब यह अटेरना गंग नहर पुल पर तीसरी पुलिस चौकी बनाई गई है। इस पुलिस चौकी के प्रभारी के रूप में पवन सिंह को नियुक्त किया गया है। पुलिस चौकी क्षेत्र में नौ गांव सम्मिलित किए गए हैं। जिनमें कपसाढ, चकबंदी, अटेरना, मानपुरी, मेहरमती, कुलंजन, मिलक, टेहरकी, अलीपुर शामिल हैं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर इस चौकी के खुल जाने से संबंधित गांव के लोगों को पुलिस सहायता मिलने में आसानी होगी, और सुरक्षा का भाव बढ़ेगा। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया की सरधना थाना क्षेत्र में यह तीसरी चौकी खोली गई है। अगर मेरठ जनपद की बात की जाए, तो अभी तक 12 पुलिस चौकियों की स्थापना की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में जनसंख्या और क्षेत्र विस्तार को देखते हुए कुछ नए थाने भी शासन स्तर पर प्रस्तावित किए गए हैं।
इस अवसर पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र, सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी पवन सिंह, ग्राम प्रधान पति मोंटी सोम, पंकज जैन, ऋषभ जैन, पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह, एडवोकेट जगपाल सोम, विनीत प्रधान, शाहबाज़ खान, मुकेश सोम उर्फ़ हप्पू, विक्की सैनी समेत विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment