Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

पुत्रवधू को मायके छोड़ने गए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सरधना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अपनी पुत्रवधू को उसके मायके गणेशपुर छोड़ने गए एक व्यक्ति को समधी पक्ष वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। मृतक का नाम नरेश निवासी कैड़वा, बागपत बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के गंभीर निशान मिलने के बाद परिजनों ने बहू के मायके वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
    
बुधवार को सरधना थाना आए मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, कैड़वा निवासी अंकित पुत्र नरेश की शादी करीब चार महीने पहले गणेशपुर निवासी किरण पुत्री राजू से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के संबंधों में खटास आ गई थी। अंकित को शक था कि किरण के शादी से पहले किसी से प्रेम संबंध थे और वह अभी भी अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करती है। परिजनों ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया था कि किरण ने जहर खाकर जान देने की धमकी भी दी थी। मामला बिगड़ता देख नरेश ने गणेशपुर में किरण के परिजनों को फोन पर सूचित किया और बीती तीन जुलाई को किरण को उसके मायके छोड़ने के लिए गणेशपुर गया। नरेश के परिजनों का आरोप है कि किरण के पिता और अन्य परिजनों ने नरेश की बेरहमी से पिटाई की और उसे मरा हुआ समझकर जंगल में छोड़ दिया।

बेटी के घर दम तोड़ा नरेश ने
घायल नरेश को होश आने पर वह किसी तरह पास के माजरा गांव में अपनी विवाहित बेटी के घर पहुंचा। उसने अपनी बेटी और दामाद को पूरी घटना बताई। इसके बाद नरेश की हालत बिगड़ती चली गई, और चार जुलाई को उसने अपनी बेटी के घर पर ही दम तोड़ दिया। नरेश की दो अन्य बेटियां भी रोहटा क्षेत्र में ब्याही हैं।

शुरुआत में, नरेश के दामादों और बेटियों को लगा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। लेकिन जब दाह संस्कार से पहले नरेश को अंतिम स्नान कराया जा रहा था, तब उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान देखकर परिजन चौंक गए। तत्काल सिंघावली पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर नरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का आरोप
बुधवार को ग्राम प्रधान देवा के साथ नरेश के परिजन सरधना थाने पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ एक तहरीर देते हुए सरधना पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने परिजनों को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here