नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जुनैद हत्याकांड
में फरार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसको रिमांड पर लिया
और पूछताछ के आधार घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा
कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। घटना 16/17 जून की रात्रि हापुड़ अड्डा के निकट की
गई थी।
थाना नौचंदी के प्रभारी निरीक्षक ईलम सिंह ने बताया कि गत
16/17 जून 2025 की रात्रि में सुहैल
पुत्र नुरु द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर युग हास्पिटल
के पास सड़क पर जुनैद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोहम्मद इशहाक पुत्र मोहम्मद इस्माईल निवासी इस्लामाबाद एक मिनारा मस्जिद के पास थाना लिसाड़ीगेट की ओर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें सुहैल
पुत्र नुरु निवासी राघँडो की चौपाल थाना कोतवाली को नामजद किया
गया था। पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, आरोपी द्वारा न्यायलय के समक्ष आत्मसर्पमण कर दिया था, जिसे कोर्ट ने जेल
भेज दिया था। न्यायालय के आदेश से बुधवार को 05 घण्टे के पुलिस कस्टडी
रिमाण्ड (पीसीआर) पर लाया गया। अभियुक्त द्वारा देवलोक हास्पिटल के सामने जंगल से
घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कराया गया। अभियुक्त के सहअभियुक्तगण को पूर्व में
गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,
जहां से उसको फिर से जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment