Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 2, 2025

हर्षोल्लास के साथ मुजफ्फरनगर सीए ब्रांच द्वारा मनाया गया सीए दिवस


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। आईसीएआई की जानसठ रोड स्थित मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा मंगलवार को सीए दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें दिन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई, उसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तत्पश्चात एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 50 यूनिट एकत्रित की गई, इसके साथ-साथ ही निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें शुगर, कैल्शियम, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रोल आदि की निशुल्क जांच भी की गई। एक होम्योपैथी परामर्श शिविर का आयोजन भी इसके साथ किया गया। शाम की समय सभी ceea मेंबर्स के परिवारों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सीए मेंबर्स के परिवारों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया, इसके साथ-साथ कार्यक्रम में बहुत से सीए स्टूडेंट भी उपस्थित रहेl कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित सीए मेंबर्स के पेरेंट्स को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन करके की गई, सभी ने मिलकर बहुत से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका वहां उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया l

ब्रांच अध्यक्ष सीए सुरेंद्र ढींगरा ने बताया कि सीए दिवस पर प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम ब्रांच द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसे केवल इस शहर में ही नहीं वरन पूरे देश में हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है l सीए दिवस प्रत्येक मेंबर बहुत ही उत्साह के साथ मनाता है। ब्रांच सचिव सीए अतुल अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार हम लोग दीपावली व होली का त्यौहार मनाते हैं। ये दो अक्षर — “CA” — शायद दुनिया के लिए केवल एक उपाधि हों, लेकिन हमारे लिए ये हैं “विश्वास के अक्षर”, प्रतिबद्धता, ईमानदारी और निष्ठा का प्रतीक। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस चेयरमैन सीए सुनील कुमार, सीकसा चेयरमैन अंकिता कौशल, कोषाध्यक्ष सीए संजय बंसल, एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए सागर मंगल एवं ब्रांच स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here