शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन में एक युवक को चोर बताकर उसकी पूरी तरीके से पिटाई कर दी गई। कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने उसे लाठी डंडों और ईंटों से इतना पीटा कि वह मरण अवस्था मे पहुच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही कॉलोनी के लोग थाने पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस पर युवक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान किन्नरों ने भी जमकर हंगामा किया। उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद दो थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया।
रविवार सुबह शौकीन गार्डन कॉलोनी में कॉलोनी के लोगों ने दो युवकों पर रात में ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाते हुए दौड़ा लिया। इस दौरान एक युवक को अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया, जबकि कॉलोनी के लोगों ने दूसरे युवक को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने उसे लाठी डंडों और ईटो से बुरी तरह पीट दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची डायल 112 की पुलिस भी उसे कॉलोनी के लोगों से पीटने से नहीं बचा पाई। उसे डायल 112 की पुलिस के सामने भी पीटते रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया। कुछ देर बाद शौकीन गार्डन कॉलोनी के लोग थाने पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर दिया, वहां किन्नरों ने नंगा नाच शुरू कर दिया। अपने कपड़े उतार दिए और सड़कों पर लेट गए।
जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने दो थानों की पुलिस को मौके पर भेजकर हल्का बल प्रयोग कर आरोपियों को दौड़ा दिया। उनका कहना था कि पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया है, बल्कि उसे थाने से छोड़ दिया। हंगामा के कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि किन्नरों के विवाद में युवक की पिटाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शौकीन गार्डन में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment