Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 24, 2025

सुभारती विवि में सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया बैस्टिल दिवस

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। सुभारती विवि के राहुल सांकृत्यायन सुभारती स्कूल ऑफ लिंग्विस्टिक्स एंड फॉरेन लैंग्वेजेस ने बैस्टिल दिवस (फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस) बड़े उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया।


"फ़ेते नेशनले" नामक इस कार्यक्रम का आयोजन भाषा विभाग द्वारा फ्रांसीसी भाषा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने वाली संस्था ले फ़्रेहिंदी के सहयोग से एक समझौता ज्ञापन के तहत किया गया। इस अवसर पर अंतर-सांस्कृतिक जागरूकता और फ्रांसीसी संस्कृति की सराहना को बढ़ावा दिया गया। छात्रों को मनोरंजक और आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसने सांस्कृतिक जुड़ाव में प्रामाणिकता और गहराई ला दी, जिससे यह कार्यक्रम जानकारीपूर्ण और मनोरंजक दोनों बन गया। फ्रांसीसी प्रशिक्षक ज्योति यादव के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का संचालन फ्रांसीसी स्तर ए-1 की छात्रा हरलीन कौर ने किया


अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाओं की प्रभारी डॉ. रफत खानम ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए फ्रेंच प्रशिक्षक ज्योति यादव और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को पुस्तकें भी वितरित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सीमा शर्मा, प्रो. राजेश्वर, डॉ. रफत, डॉ. आशीष, डॉ. प्रीति, डॉ. निशि, डॉ. रणवीर, अभिजीत, सान्या, स्वाति और फ्रेंच भाषा के छात्र मिलन मान, साक्षी ढुल, हरलीन कौर, चारु बिष्ट, आसिफ, सुहैल, दीपक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here