नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान आदि नेताओं ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार और मेरठ प्रशासन की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि मेरठ जनपद में आम जनता की समस्याएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन उन्हें उठाने की कोशिशों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से जनहित के मुद्दों पर चर्चा हेतु समय मांगा गया था, किंतु उन्हें समय नहीं दिया गया, जो कि लोकतांत्रिक संवाद की अनदेखी है। बताया कि आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्त कांवड़िया की सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भारी चिंताएं हैं। कांग्रेस ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाना अनिवार्य है। निजी स्कूलों द्वारा इस कानून की खुलेआम अवहेलना की जा रही है, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यूपी सरकार द्वारा हज़ारों सरकारी स्कूल बंद करने या मर्ज करने की योजना शिक्षा विरोधी है। कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करती है और इसे गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मानती है। पत्रकार वार्ता में राकेश मिश्रा, सलीम पठान, रीना शर्मा, पारुल गुप्ता, केडी शर्मा, पीयूष रस्तोगी, मतीन अंसारी, हाशिम अंसारी, कुशान्त शर्मा, सुएब साबरी आदि उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment