Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई किसान दिवस बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आयोजित की गई।


किसान दिवस में किसानों को विगत माह में आई कुल शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गयीं, कुछ शिकायतों का गुणवत्तापरक समाधान न होने पर तथा पूर्ण संतुष्टि ना प्रदान करने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुनः विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में किसान की बात को मौके पर सुनकर उसका समाधान किया जाए और गुणवत्तापरक़ आख्या भेजी जाए। किसानों द्वारा मुख्यतः बिजली विभाग, सिंचाई विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गई। जुलाई माह के किसान दिवस में कुल 26 शिकायत प्राप्त हुई, जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here