Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 10, 2025

व्योम लाया उपभोक्ताओं और लोकल इंटरनेट ऑपरेटरों के लिए सुनहरा मौका

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारत की डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। देश की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी व्योम ने आज घोषणा की कि उसे बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स, एक्सेल, प्रोसस और प्रोमाफ्ट पार्टनर्स से 300 करोड़ प्राप्त हुए हैं। मौजूदा निवेशक आरटीपी ग्लोबल ने भी इस राउंड में भाग लिया। इस निवेश से व्योम भारत के छोटे शहरों और गांवों में किफ़ायती और अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के अपने मिशन को और तेज़ी से आगे बढ़ाएगा।


व्योम के फाउंडर सत्यम दरमोड़ा ने कहा, हम मानते हैं कि हर व्यक्ति को बड़े सपने देखने का अधिकार है। सूचना तक पहुंच ही इन सपनों को पूरा करने की पहली सीढ़ी है। हम व्योम के माध्यम से केवल इंटरनेट नहीं, बल्कि अवसरों की दुनिया सबके लिए खोल रहे हैं और वो भी मात्र 10 में।" बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स के पार्टनर रोहित सूद ने कहा, व्योम उन लाखों परिवारों तक इंटरनेट पहुंचा रहा है, जो आज भी सीमित डाटा या महंगे प्लान से जूझ रहे हैं। इनका मॉडल किफ़ायती, स्केलेबल और भारत की वास्तविकताओं के अनुकूल है। हमें गर्वहै कि हम ऐसे विज़नरी संस्थापकों के साथ जुड़ रहे हैं जो सच्ची समस्या का हल दे रहे हैं।" एक्सेल के पार्टनर प्रतीक अग्रवाल ने कहा, व्योम का मॉडल सिर्फटेलीकॉम नहीं, बल्कि कनेक्टिविटी की एक नई सोच है। हम व्योम को एक ऐसे भविष्य की नींव रखते देख रहे हैं, जहाँ इंटरनेट बिजली की तरह हो, हर जगह, सुलभ और सबके लिए।"


व्योम का मॉडल: उपभोक्ताओं के लिए किफ़ायती इंटरनेट, ऑपरेटरों के लिए कमाई का मौका व्योम भारत सरकार की पीएम-वाणी योजना के अंतर्गत देश का सबसे बड़ा लाइसेंस प्राप्त पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर है। यह कंपनी स्थानीय इंटरनेट ऑपरेटरों के साथ मिलकर इंटरनेट प्लान देती है। यह मॉडल न केवल इंटरनेट को किफ़ायती बनाता है बल्कि स्थानीय ऑपरेटरों को कमाई और तरक्की का सीधा मौका भी देता है। नौकरी के मौके और विस्तार की योजना व्योम इस फंडिंग के साथ अपने इंजीनियरिंग, ऑपरेशंस और बिजनेस डेवलपमेंट टीमों को मजबूत कर रहा है। कंपनी उत्तर भारत के अधिक से अधिक जिलों में अपने प्लेटफॉर्मको विस्तार देने जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here